-बारादरी पुलिस के न सुनने पर यूपी महिला आयोग में लगायी थी गुहार

BAREILLY: बरेली पुलिस महिलाओं से जुड़े मामलों को भी संजीदगी से नहीं लेती है। बारादरी में यूपी महिला आयोग के आदेश से दर्ज दो मुकदमें इसकी बानगी पेश कर रहे हैं। एक मामले में लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने तो दूसरे में अश्लील फब्तियां कसने और जान से मारने की धमकी देने का अारोप है।

धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने की धमकी

पहले मामले में राजेंद्र नगर निवासी शख्स का आरोप है कि जखीरा किला निवासी फकीर आलम ख्क् अक्टूबर को उनकी बेटी का सिकलापुर से अपहरण करके ले गया था। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने फकीर से बेटी वापस करने के लिए कहा, लेकिन फकीर ने उसे बेटी से धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने और जान से मारने की धमकी दी। वह बारादरी थाना गए, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

छेड़छाड़ के विरोध पर दी धमकी

वहीं राजीव नगर बारादरी निवासी महिला का आरोप है कि ख् मार्च की शाम को वह छत पर कपड़े उतारने गई थी कि दूसरी छत पर मौजूद विजय ने उसके साथ छेड़खानी की। यही नहीं जब उसने शिकायत कि तो विजय और उसकी पत्‍‌नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वह बारादरी थाना गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।