-लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस हेडक्वार्टर से होगा एक्शन
BAREILLY: तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी कोई व्यक्ति किसी लड़की को देता है तो उसके खिलाफ पुलिस को क्विक एक्शन लेना होगा। एक्शन लेने में यदि कोई पुलिसकर्मी आनाकानी करता है तो, उसके खिलाफ भी विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। ये निर्देश प्रदेश डीजीपी ने दिए हैं। यही नहीं पहले से पीडि़त लड़की या महिला के आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी होगी।
पुलिस को रखनी होगी नजर
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस को नजर रखनी होगी कि एसिड अटैक मामले में कौन-कौन आरोपी जेल चले गये और कौन फरार हैं। इसके अलावा महिला को धमकाने वालों और समझौते के लिए दबाव बनाने वालों पर भी कार्रवाई करनी होगी। पुलिस को रिपोर्ट तैयार करनी होगी अभी तक जिले में कितनी महिलाएं या बच्ची एसिड अटैक का शिकार हुई।
एसएसपी खुद करेंगे मॉनीटरिंग
एसिड अटैक के आरोपी दोबारा कोई घटना न करें इसके लिए उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने निर्देश दिया कि अगर शिकायत मिली कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई और उनके खिलाफ एक्शन नहीं ले रही है। ऐसे में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हेड क्वार्टर से एक्शन लिया जाएगा। ऐसे मामलों की समीक्षा एसएसपी खुद करेंगे ।