-बेटे के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे परिजन

<-बेटे के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे परिजन

BAREILLY:

BAREILLY: हत्या के नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस को बिसरा की रिपोर्ट आने का इंतजार है। तीन माह से भी अधिक समय से पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया। लिहाजा, थाने के चक्कर लगा रहा पीडि़त पिता वेडनसडे को एक बार फिर कोतवाली पहुंचा और गिरफ्तारी की मांग की।

क् मार्च को हुई थी संदिग्ध मौत

फरीदपुर के साहूकारा मोहल्ले का रहने वाला शालू, किला में किराए पर रहता था। वह नगर निगम के पास मोनी इलेक्ट्रिकल्स शॉप में काम करता था। क् मार्च को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उसकी डेडबॉडी को मालिक के बेटे जुबैर ने घर पर पहुंचा दिया था। मां मीना देवी ने पत्‍‌नी के अवैध संबंध जुबेर से होने का शक जताते हुए पत्‍‌नी, जुबेर और साले अंकित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले को साढ़े तीन महीने से अधिक हो गया, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस कह रही है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई होगी।

हत्या का मुकदमा दर्ज है। बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जल्द बिसरा रिपोर्ट के लिए रिमाइंडर भेजा जाएगा।

सुधीर पाल धामा, एसएचओ कोतवाली