-विगत दिनों बहेड़ी में युवती की तेजाब डालकर हत्या
-हाईकोर्ट के वकील ने भी किया आनलाइन संपर्क
-उत्तराखंड पंपलेट लेकर गई पुलिस
-पीएम रिपोर्ट में रेप का नहीं हुआ खुलासा
BAREILLY: बहेड़ी के ऐंठपुरा जंगल में मिली युवती की लाश की पहचान के लिए पुलिस हर तरीका अपना रही है। पुलिस से कई लोगों से संपर्क किया। पुलिस ने व्हाट़्सएप के जरिए लड़की के फोटो भी सेंड किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने उत्तराखंड व बरेली से सटे जिलों में भी पुलिसकर्मियों को पंपलेट लेकर भेजा है, ताकि युवती की पहचान हो सके। वहीं एसएसपी ने युवती के साथ गैंगरेप होने की बात से साफ इंकार कर दिया है। एसएसपी ने इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला दिया।
कई लोगों ने पुलिस से िकया संपर्क
बहेड़ी एसएचओ कमरुल हसन के अनुसार मंडे को एक सिपाही को बरेली डिस्ट्रिक्ट से सटे उत्तराखंड के थानों में पुलिस को पंपलेट लेकर भेजा है, जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके साथ ही बरेली से सटे पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर व अन्य जिलों में भी पुलिस की टीमें पहचान के लिए भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने फोन पर उनसे संपर्क किया, जिसके आधार पर उन्होनें लड़की की फोटो उन्हें भेजी, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।
चेहरा जला होने के चलते नहीं हो पा रही पहचान
वहीं सीओ बहेड़ी कालू सिंह ने बताया कि कई लोगों ने उनसे आनलाइन संपर्क किया है। हाईकोर्ट के एक वकील ने संपर्क किया कि उनकी पत्नी क्भ् मई से गायब है। उन्होंने पत्नी की फोटो भी भेजी। बॉडी स्ट्रक्चर तो पत्नी की बॉडी से मैच हुआ, लेकिन नाभि के नीचे एक मार्क मैच नहीं हुआ। चेहरा जला होने के चलते भी पहचान नहीं हो सकी। गाजियाबाद के भी एक शख्स ने संपर्क किया कि उनकी बेटी गायब है। व्हाट्सएप से फोटो मंगाकर बॉडी स्ट्रक्चर मैच किया गया, लेकिन चेहरा मैच नहीं हो सका।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। किसी भी तरह का असल्ट नहीं है। उत्तराखंड व बरेली से सटे जिलों में संपर्क कर युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है।
जे रविन्दर गौड, एसएसपी बरेली