मेरठ के आदेश गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
BAREILLY: सेना भर्ती में फर्जीवाड़े की जांच के सिलसिले में मंडे को क्राइम ब्रांच की टीमें मेरठ के लिए रवाना हो गई। सेना भर्ती मामले में मेरठ के आदेश गुर्जर गैंग का नाम बार-बार सामने आ रहा है। आदेश गुर्जर के पकड़े जाने के बाद बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।
दो केस में सामने आया नाम
ख्फ् मई को क्राइम ब्रांच ने सेना के इलेक्ट्रीशियन सुनील कुमार और कैंडिडेट रघुवीर को सेना में भर्ती के नाम पर रिश्वत का लेन-देन करते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस की शुरुआती जांच में मेरठ निवासी आदेश गुर्जर और बरेली के एक सिपाही के बेटे विजय कुमार का नाम सामने आया था। इससे पहले भी क्क् कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट फर्जी पाए जाने में भी आदेश गुर्जर का नाम सामने आया था। पहले केस की जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय चौहान और इस केस की जांच एसआई घनश्याम तिवारी कर रहे हैं। मंडे को एसपी क्राइम ने दोनों आईओ को टीम के साथ मेरठ जाकर आदेश के बारे में पता करने और उसे पकड़कर लाने के निर्देश दिए हैं।