-एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के जाल में फंसा लेखपाल

- जल्द मुआवजा दिलाने के नाम पर मांगे थे 2000 रुपए

BAREILLY: एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की बरेली ब्रांच ने लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लेखपाल किसान से ओलावृष्टि में हुई फसल नुकसान का अधिक और जल्द मुआवजे दिलाने के नाम पर ख्000 रुपए की रिश्वत ले रहा था। लेखपाल के खिलाफ नवाबगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले डीएम द्वारा संचालित एसएनटीसी यानी से नो टू करप्शन में भी कई लेखपालों द्वारा रिश्वत लेने की शिकायतें आ चुकी हैं।

9 बीघा जमीन का मुआवजा

समुहा, नवाबगंज निवासी तौकीर अहमद के पिता इदरीश के नाम 9 बीघा जमीन है। उनकी फसल ओलावृष्टि में बर्बाद हो गई थी, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला था। मुआवजे के लिए उन्होंने एरिया के लेखपाल नत्थूलाल से संपर्क किया। नत्थूलाल ने उसे नुकसान से अधिक मुआवजा और जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा देते हुए रिश्वत की मांग की। तौकीर ने वेडनसडे सुबह एंटी करप्शन ऑफिस में शिकायत की। जिसके तुरंत बाद एंटी करप्शन ने लेखपाल को ट्रेप करना शुरू कर दिया।

चाय पीने के बहाने मिला

लेखपाल मिनिमम क्भ्00 रुपए के एवज में म् से 7 हजार रुपए तक मुआवजा दिलाने का भरोसा दे रहा था। इसके लिए वह ख् हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। तौकीर ने रकम कम करने की भी बात की लेकिन लेखपाल राजी नहीं हुआ। तहसील दिवस होने के चलते लेखपाल कई बार फोन करने पर बाद में आने की बात टालता रहा। आखिरकार शाम के करीब 7 बजे नत्थूलाल नवाबगंज थाना के पास एक छोटे से होटल में चाय पीने के बहाने मिलने पहुंच गया। इस दौरान तौकरी ने उसे ख् हजार रुपए जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया।

किसान ने लेखपाल से रिश्वत लेने की शिकायत की थी। लेखपाल को ट्रेप कर पकड़ लिया गया। नवाबगंज थाना में लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

विजय सिंह राणा, इंस्पेक्टर एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन