-नवाबगंज में कोतवाल ने मुख्य मार्गो के फड़ हटावाए

NAWABGANJ: सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य मार्गो के किनारे पसरे अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही चेताया गया कि दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदार सड़क पर रख लेते हैं सामान

कस्बे में लगभग हर रोड पर अतिक्रमण मुसीबत का सबब बना हुआ है। दुकानदार सड़कों पर दुकान का सामान रख देते हैं, इससे आए दिन जाम लगता है। आईपीएस ट्रेनी सचेंद्र पटेल ने मंगलवार को फोर्स के साथ कस्बे में अभियान चलाया। उन्होंने बिजौरिया चौराहे से फड़, रिक्शा, तांगा चालकों को हटाया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण अभियान के चलते दुकानदारों में हड़कंप का माहौल बना रहा।