BAREILLY: सिटी पुलिस ने क्राइम पर एक्शन लेने के बजाए सिर्फ सजेशन देने को शायद अपना काम समझ लिया है। तभी तो जब सुभाषनगर पुलिस से एक युवक ने धमकी भरे फोन आने की शिकायत की तो पुलिस ने उसे फोन न उठाने की सलाह दे डाली। बेचारा शिकायतकर्ता भी क्या करता, चुपचाप लौट गया।

10 दिन से लगातार आ रहा फोन

सुभाषनगर निवासी मोनू शर्मा की मोबाइल शॉप है। वह बारहवीं की प्राइवेट पढ़ाई भी कर रहे हैं। फ्राइडे रात में मोनू सुभाषनगर पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। मोनू ने बताया कि पिछले दस दिनों से उनकी मां के मोबाइल पर लगातार +ब्ब् कोड नंबर से कॉल आ रही है। फोन करने वाला खुद को सऊदी अरब से बताता है। वह सीधे फोन करके गाली-गलौच करता है और धमकी देता है। फोन करने का टाइम भी 9 बजे से क्0 बजे तक फिक्स है।

पुलिस ने दी बस सलाह

जब उन्होंने उससे फोन करने की वजह पूछी तो कॉलर ने बताया कि मोनू की मां ने उसकी पत्‍‌नी को कॉल की थी। उसकी पत्‍‌नी बरेली में ही रहती है। मोनू का कहना है कि फोन हमेशा मां के पास ही रहता है। इस नंबर से किसी को कोई कॉल भी नहीं की गई है। मोनू की बातें सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे सलाह दी कि वह इस नंबर को रिसीव ना करे। कुछ दिनों बाद खुद ही फोन करने वाला फोन करना बंद कर देगा। मोनू भी क्या करता वह भी चुपचाप थाना से चला गया।