थर्सडे पुलिस अधिकारियों ने कुतुबखाना में किया ड्रोन कैमरे का टेस्ट

सिटी पुलिस के साथ पीएसी व रिजर्व पुलिस बल भी तैनात

>

BAREILLY: खुराफातियों की काली नजर से शहर को महफूज रखने और खुराफतियों ही हरकत पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का ट्रायल किया गया। थसर्ड को कुतुबखाना मे ड्रोन कैमरा का सफल ट्रायल किया गया। जिस वक्त ड्रोन कैमरे का ट्रायल हो रहा था। आसपास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। वहीं हिफाजत के लिए ड्रोन कैमरे के अलावा सिक्योरिटी से जुड़े हुए दूसरे इंतजाम भी किए गए हैं।

50 मीटर के दायरे में मूवमेंट

थर्सडे शाम को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, सीओ सिटी मुकुल द्विवेदी, डीएसपी जीएस पाटनी, एसएचओ कोतवाली सुधीर पाल धामा व अन्य पुलिसकर्मी ड्रोन कैमरे के साथ कुतुबखाना चौकी पहुंचे। यहां पर दिल्ली से आई टीम भी पहुंची थी। टीम ने पुलिसकर्मियों को ड्रोन कैमरा चलाने की ट्रेनिंग दी। इसके साथ ही दो बार कैमरे का ट्रायल किया गया। करीब 50 मीटर के दायरे में कैमरे का मूवमेंट भी किया गया। ड्रोन कैमरा देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में मोबाइल से फोटो लेने की होड़ से लग गई थी।

एक्स्ट्रा फोर्स की ओर डिमांड

सिटी में आए दिन हो रहे बवाल को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अधिकारियों ने सभी थानों की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है। इसके अलावा 5 कंपनी पीएसी भी पुलिस के पास मौजूद है। एक कंपनी आरएएफ की एक्स्ट्रा डिमांड की गई है। यही नहीं एसएसपी, डीआईजी, आईजी, एसपी सिटी व अन्य पुलिस अधिकारियों के ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों को भी रिजर्व ड्यूटी में रखा गया है। यदि माहौल बिगड़े तो पुलिस बल मौके पर पहुंचकर माहौल को कंट्रोल कर सके।

सिटी में तैनात फोर्स की संख्या

थाना प्रभारी -10, एसआई- 111, लेडी एसआई-11, एचसीपी-97, कांस्टेबल-400, लेडी कांस्टेबल-112, पीएसी-5 कंपनी