बहेड़ी में 40 लाख की लूट में फोटो युक्त वोटर लिस्ट के सहारे जांच में जुटी पुलिस

सिस्टम के फेर के चलते आसानी से नहीं मिल पा रही वोटर लिस्ट

BAREILLY: चालीस लाख की लूट का खुलासा करने में जुटी पुलिस की जांच तीन लाख तस्वीरों में उलझ कर रह गई है। पुलिस को सुराग मिले हैं कि लुटेरे एरिया के ही थे। पुलिस को यह भी आश्वासन मिला है कि वह वोटर लिस्ट से लुटेरों की पहचान कर सकता है। जिसके बाद अब पुलिस एरिया के तीन लाख वोटर्स की फोटो युक्त आईडी निकलवाने की जुगत में लग गई है।

क्या था मामला

बहेड़ी में सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी है। यह कंपनी लोकल लेवल पर ही पैसों का लेन-देन करती है। ख्म् मार्च को बैंक से रुपये लाते वक्त बाइक सवार पांच बदमाशों ने मैनेजर मानसिंह और दीपक चौधरी से ब्0 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया था।

बहेड़ी में चिटफंड कंपनी के कर्मचारियों से ब्0 लाख की लूट हुई थी। इस पुलिस में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। इस बीच पुलिस को किसी सोर्स से यह पता चला कि लुटेरे एरिया के ही थे। ऐसे में पुलिस कोशिश कर रही है कि यदि फोटो युक्त आईडी दिखा दिया जाए तो संभवत: लुटेरों की पहचान हो जाए।

पांच बदमाशों को तलाश करना आसान नहीं

बहेड़ी एरिया में फ्,फ्म्, ब्ख्9 वोटर्स है, जिनमें से पुलिस को पांच लुटेरों की तलाश करनी है। हालांकि पुलिस की ये कोशिश सिस्टम के फेर के चलते ज्यादा कामयाब होती नहीं दिख रही है।

लोकल बदमाशों का आया नाम

बहेड़ी पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी इसमें लगी हुई है। इसके लिए पुलिस को बहेड़ी विधानसभा की फोटोयुक्त वोटर लिस्ट की जरूरत है। इसके लिए पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिस से संपर्क किया है।

आसान नहीं वोटर िलस्ट मिलना

क्राइम ब्रांच की टीम डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिस पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट असेस्टेंट इलेक्टोरल आफिसर से संपर्क किया लेकिन फ् लाख वोटर्स की फोटो युक्त वोटर लिस्ट उपलब्ध कराना संभव न होने से मना कर दिया गया। उसके बाद टीम ने एडीएम ई अरुण कुमार से संपर्क किया लेकिन उन्होंने भी वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने में पहले असमर्थता जतायी लेकिन उन्होंने टीम की हेल्प करने की बात कही है। क्योंकि यदि तीन लाख वोटर्स की लिस्ट का प्रिंट निकाला गया तो इसमें काफी वक्त और रुपये खर्च करेंगे। आनलाइन फोटो युक्त वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पुलिस और इलेक्शन आफिस कोई अन्य आप्शन की तलाश में जुटी हुई है।

ब्0 लाख की लूट के मामले में टीमें लगी हुई हैं। वोटर लिस्ट की भी हेल्प ली जाएगी। लोकल बदमाशों पर नजर रखी जा रही है।

मनोज यादव, सीओ बहेड़ी