-पुलिस को सेक्स रैकेट की मिली थी सूचना

>

BAREILLY: पुलिस से ज्यादा तेज होटल के मुखबिर निकले और छापे से पहले ही पूरा होटल खाली हो गया। मामला स्टेशन रोड स्थित होटल ब्राड-वे से जुड़ा है। पुलिस को सूचना मिली कि होटल में सेक्स रैकेट चलता है और वहां करीब एक दर्जन लड़के-लड़कियां मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत होटल में छापा मारा, लेकिन पुलिस को कोई नहीं मिला। अब सवाल खड़ा होता है कि क्या किसी पुलिसकर्मी ने ही होटल वाले को छापे की सूचना लीक की या फिर जिसने पुलिस को सूचना दी उसी ने होटल को भी सूचना दे दी।

म् कमरों में नहीं लगी थ्ाी आईडी

एसपी सिटी को वेडनसडे दोपहर करीब क् बजे सूचना मिली कि होटल ब्राड-वे में सैक्स रैकेट चल रहा है। उन्होंने तुरंत इंस्पेक्टर कोतवाली और महिला थाना एसएचओ को टीम के साथ होटल पर छापा मारने के लिए भेजा। पुलिस लाव लश्कर के साथ पहुंची, लेकिन होटल के किसी भी रूम में कोई नहीं मिला। जब होटल के रजिस्टर को चेक किया गया तो पता चला कि होटल में क्0 कमरे बुक थे। सभी कमरे सुबह 9 बजे से बुक हुए थे और क्ख् बजे खाली हो गए। पुलिस को जांच में म् कमरों में किसी की आईडी ना लगा होना मिला है। पुलिस इसी आधार पर होटल के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।