BAREILLY: जनरल इलेक्शन के बीच शिक्षक निर्वाचन चुनाव को भी पीसफुली निपटाना भी पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। ख्फ् मार्च को जिले के ख्0 पोलिंग सेंटर्स में ख्फ् बूथों पर चुनाव होना है। सैटरडे को संजय कम्युनिटी हॉल में मीटिंग के बाद पोलिंग पार्टियां पोलिंग सेंटर्स के लिए रवाना होंगी। वहीं पुलिस ने सिक्योरिटी के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं। सभी बूथों पर भ्00 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। इनमें फ् एएसपी, 7 सीओ व सभी थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगायी गई है।

ब्7 स्थानों पर ठहरेगी फोर्स

लोक सभा चुनाव के लिए आने वाली पुलिस फोर्स के ठहरने के इंतजाम कर लिए गए हैं। करीब ख्ख् हजार जवानों के स्टे करने के लिए स्कूल, कॉलेज, व कम्युनिटी सेंटर सहित करीब ब्7 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। लोकसभा इलेक्शन में क्89क् पोलिंग सेंटर व ख्9म्9 बूथ हैं। इन सभी जगहों पर फोर्स तैनात की जाएगी। प्रेजेंट में डिस्ट्रिक्ट में मौजूद फोर्स ने एरिया डॉमिनेशन स्टार्ट कर दिया है।