फरीदपुर की घटना, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
- लैपटॉप व प्रिंटर लिया कब्जे में, एक हुआ मौके से फरार
फरीदपुर : इलाके में फर्जी पहचानपत्र बनाए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। किसी ने एसडीएम को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस लैपटॉप, प्रिंटर आदि सामान कब्जे में ले लिया है।
एसडीएम को किसी ने किया फोन
थर्सडे को एसडीएम प्रशांत शर्मा को किसी ने फोन कर बताया कि हाईवे किनारे थाना एवं तहसील गेट के सामने कुछ दुकानों पर फर्जी पहचानपत्र बनाए जा रहे हैं। इसके एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है। एसडीएम ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने छापा मार कर तीन में से दो दुकानदारों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। देर शाम तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
शिकायत मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। लैपटॉप आदि की जांच कराई जा रही है। यदि फर्जी पहचान पत्र संबंधी डाटा मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत शर्मा, एसडीएम, फरीदपुर