अंशिका और उसके परिजनों और प्रिंसिपल से मिलकर सीओ ने की पूछताछ

सादी वर्दी में मोहल्ले वालों से ली जानकारी

दूसरे आरोपी फरार, जल्द लिया जाएगा एनबीडब्ल्यू

BAREILLY: अंशिका के सपनों को पंख देने की शुरुआत हो गई है। आई नेक्स्ट की खबर का असर लगातार दिख रहा है। फ्राइडे को सीओ सिटी-ख् मुकुल द्विवेदी मामले की जांच के लिए अंशिका के घर और स्कूल पहुंचे। उन्होंने अंशिका और उसके परिजनों से बातचीत की। यही नहीं प्रिंसिपल से भी पूरे मामले में भी पूछताछ की और उसकी पढ़ाई दोबारा शुरू करने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस दूसरे आरोपी के भी एनबीडब्ल्यू लेने की तैयारी में है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

तुरंत हरकत में आयी पुलिस

डीजीपी से दर्द भरी दास्तां आनलाइन शिकायत करने के बाद आई नेक्स्ट ने खबर को प्रमुखता से छापा तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मामले की जांच सीओ सिटी-ख् को सौंपी गई। सीओ सिटी-ख् ने भी मामले में देरी न करते हुए तुरंत जांच स्टार्ट कर दी। पहले दिन मेन आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरे आरोपी की भी तलाश तेज कर दी गई है।

शिकायत मिलने पर प्रिंसिपल भी लेतीं एक्शन

फ्राइडे को सीओ सिटी ख् मामले की जांच के लिए स्कूल की प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे और पूरे मामले में पूछताछ की। जांच में सामने आया कि अंशिका ने मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत कभी स्कूल में नहीं की थी। यदि स्कूल में वह शिकायत करती तो प्रिंसिपल खुद पुलिस में इसकी शिकायत करतीं। उन्होंने अंशिका की पढ़ाई के बारे में भी बात की। इस बारे में प्रिंसिपल ने बताया कि अंशिका के पिता ने अगस्त में ही उसकी टीसी कटवा ली थी। प्राइवेट फार्म भी भरे जा चुके हैं। अब तो नेक्स्ट ईयर की एडमिशन मिल सकता है लेकिन द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से वह बारहवीं कर सकती है तो उसका एक साल बच जाएगा।

घर पर भी जाकर की पूछताछ

सीओ ख् ने अंशिका के घर पर जाकर भी पूछताछ की। उन्होंने अंशिका से अकेले में पूरे मामले की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अंशिका के पिता और परिजनों से भी पूछताछ की। उन्होंने मुकेश और उसके भाइयों द्वारा परेशान करने की पूरी दास्तां बतायी है। अंशिका घबराए नहीं इसलिए वह सादी वर्दी में पूछताछ के लिए पहुंचे। उन्होंने मोहल्ले में भी खुद का पद न बताते हुए आम नागरिक की तरह पूछताछ की। जिसमें मोहल्ले के लोगों ने भी मुकेश और उसके भाई को दंबंग बताया। इसके अलावा फायरिंग करने की भी बात सही पायी गई है।

कोई नहीं करेगा परेशान

सीओ ने अंशिका को पूरा भरोसा दिलाया है कि स्कूल में पढ़ाई करने बेझिझक जा सकती है। यदि उसे कोई भी परेशान करेगा तो वह तुरंत सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। इसलिए उसे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने परिजनों से टीसी कटाने का भी कारण जाना है।

नहीं बचेगा दूसरा आरोपी

पुलिस ने मुकेश को थर्सडे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन अभी उसका भाई फरार चल रहा है। पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है लेकिन वह फरार चल रहा है। पुलिस फरार आरोपी का एनबीडब्ल्यू लेने की तैयारी में है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

अंशिका और उसके परिजनों से जाकर पूछताछ कर उसे सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है। प्रिंसिपल से भी बात कर उसकी पढ़ाई के प्रयास किए जा रहे हैं। फरार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही एनबीडब्ल्यू लिया जाएगा।

मुकुल द्विवेदी, सीओ सिटी-ख्