भाइयों ने चेहरे से लाश पहचानने से किया है इंकार
पुलिस ने करायी बयानों की वीडियोग्राफी, डीएम सैंपल भी किया कलेक्ट
नहीं पता चल सका हत्यारे का पता
BAREILLY: बिथरी चैनपुर में मिली डेडबॉडी की पहचान कर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। लेकिन क्या सच में मिली डेडबॉडी प्रॉपर्टी डीलर पिंटू की ही है या फिर किसी और की?्। पिंटू की पहचान उसकी पत्नी और साले ने शनिवार को कपड़ों से की थी। लेकिन उसके भाइयों ने पिंटू की डेडबॉडी को मानने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर डेडबॉडी की वीडियो भी करवाई है। वहीं पुलिस ने डीएनए सैंपल भी कलेक्ट कर लिया है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि रवि से पूछताछ में कुछ नहीं निकला है और पत्नी से इस बारे में डिटेल में बात नहीं हाे पायी है।
बनियान और कलावा से पहचान का दावा
फ्राइडे सुबह बिथरी चैनुपर में गन्ने के खेत में जली हुई डेडबॉडी मिली थी। सैटरडे को डेडबॉडी की पहचान साले विनोद ने प्रॉपर्टी डीलर पिंटू के रूप में हुई थी। पिंटू की पहचान डेडबॉडी से मिले बनियान और लोअर के टुकड़े और अजमेरी कलावा से की थी।
अपनों पर ही शक
पिंटू की जिस तरह से हत्या की गई उससे पुलिस किसी अपने पर ही संदेह जता रही है। पुलिस का मानना है कि पिंटू का मोबाइल पत्नी ने स्विच आफ कर चार्जिग पर लगा दिया। पिस्टल भी घर में रखी थी और घर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी वारदात से पहले बंद कर दिया गया था। ऐसे में पिंटू खुद घर से बाहर नहीं गया होगा। या तो उसे जबरन कोई ले गया होगा या फिर उसकी घर में ही हत्या कर उसे आराम से उसके बॉडी को ले जाया होगा। वहीं पुलिस को साथ में घर पर खाना खाने और शराब पीने वाले पिंटू के दोस्त रवि राणा पर भी शक है। इसके अलावा पत्नी पर भी पुलिस के शक की सुई घूम रही है।