-आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा था पिता
-पुलिस की डांट से पड़ा हार्टअटैक
-परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की
BAREILLY: पुलिस के बिहेवियर को सुधारने के तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। वेडनसडे को भी कुछ ऐसा ही नजारा कोतवाली में देखने को मिला। आईसीयू में एडमिट बेटे के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे पिता को एसएचओ कोतवाली ने ऐसी डांट लगाई कि उन्हें हार्टअटैक पड़ गया। हालत बिगड़ते देख एसएचओ ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया। यही नहीं आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली। परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की। एएसपी सचींद्र पटेल ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन ि1दया है।
आईसीयू में एडमिट है बेटा
बड़ी वमन पुरी निवासी प्रवेश ने बताया कि उनके बेटे संदीप रस्तोगी और मंदीप रस्तोगी सोने के जेवर बनाने का काम करते हैं। दोनों बेटों ने वेदप्रकाश रस्तोगी और धर्म प्रकाश रस्तोगी के जरिए कई लोगों से उधार के रुपये लिए थे। उनका आरोप है कि ब्याज देने के वाबजूद दोनों उनके बेटों और परिवार का शोषण करने लगे। दोनों ने पुलिस से सांठ-गांठ कर उन्हें जेल भिजवाने की भी धमकी दी। उनका आरोप है कि क्फ् मई को आरोपियों ने उनके व बेटों के साथ गाली-गलौच की और उनके बेटे धीरज को नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह आईसीयू में एडमिट है। वेडनसडे सुबह धीरज के पिता सुनील रस्तोगी, मां प्रवेश रस्तोगी, बेटा मंदीप रस्तोगी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने गए थे। लेकिन यहां पर कोतवाल ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया और उनके साथ मिसबिहेव किया, जिससे सुनील को हार्टअटैक पड़ गया।