सीसीटीवी कैमरों से भी रहेगी नजर,
5 सीओ की निगरानी में रहेगी फोर्स
BAREILLY: विवादित बयानों के चर्चा में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगडि़या के बरेली कार्यक्रम को पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रवीन तोगडि़या का एमबी इंटर कालेज में संगठन की समीक्षा करने का प्रोग्राम है। धर्मातरण को लेकर चल रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ज्यादा सतर्कता बरत रहा है। तोगडि़या के साथ में उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी भी प्रोग्राम में शामिल होंगे। मंडे को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कालेज ग्राउंड का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
एलआईयू की भी रहेगी नजर
एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि प्रवीन तोगडि़या के लिए कई तरह की ड्यूटी लगायी गई हैं। इसमें फ्लीट ड्यूटी, एक्सेस कंट्रोल, रूफ टॉप ड्यूटी, मोबाइल और स्टेटिक ड्यूटी लगायी गई हैं। कर्मचारी नगर के रास्ते से तोगडि़या की ग्राउंड में एंट्री करायी जाएगी। ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। धर्मातरण को लेकर एलआईयू की टीम भी नजर बनाए हुए हैं। एमबी इंटर कालेज में होने वाले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। प्रोग्राम में बरेली के अलावा मंडल के अन्य डिस्ट्रिक्ट व दूसरे मंडल के भी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
फीगर स्पीक
भ्-सीओ, 8-एसएचओ, ख्म्-एसआई, भ्क्-हेड कांस्टेबल, भ्ब्-कांस्टेबल, क्0-लेडी कांस्टेबल, ख्-कंपनी पीएसी