खुद की जमीन बताकर 5 जनवरी को किया हंगामा
मालिक और कर्मचारियों को देख लेने की दी थी धमकी
BAREILLY: रुहेलखंड मेडिकल कालेज की जमीन को अपना बताकर आधा दर्जन लोगों कालेज में घुसकर जमकर हंगामा किया। मालिक आदित्य गंगवार और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच साथ कालेज में तोड़फोड़ की धमकी दी। यही नहीं भविष्य में परिणाम भुगत लेने की धमकी देते हुए चले गए। आदित्य गंगवार की तहरीर पर पुलिस ने नवी हसन समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
एक ने खुद को बताया पूर्व प्रधान
आदित्य गंगवार ने पुलिस से शिकायत की है कि वह रुहेलखंड चैरिटेबल ट्रस्ट के मालिक हैं। उन्होंने इसकी जमीन गाटा संख्या क्77,क्78,क्8क् व क्9फ् को नवी हसन और मुख्तेराम से ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर केशव कुमार अग्रवाल के नाम खरीदा गया था। वह दस साल से इस जमीन पर काबिज हैं। लेकिन अचानक भ् जनवरी ख्0क्भ् को नवी हसन, उसकी बहन हाजरा, समेत करीब म् लोग हॉस्पिटल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। नवी हसन कालेज की जमीन को खुद की जमीन बता रहे थे। उनके साथ मौजूद एक शख्स खुद को पूर्व प्रधान भी बता रहा था।