पहले समाधान दिवस की थानों ने नहीं भेजी रिपोर्ट
6 जुलाई को होगा दूसरा समाधान दिवस
BAREILLY: पब्लिक की समस्या के समाधान के लिए शासन के आदेश पर प्रत्येक थानों में महीने के पहले व तीसरे सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन करना है। लेकिन थानों की पुलिस इस पर कुछ खास ध्यान नहीं दे रही हैं। यही वजह है कि अभी तक पहले समाधान दिवस की रिपोर्ट थानों ने नहीं भेजी है, जबकि दूसरा समाधान दिवस आने वाला है। सिर्फ चार थानों द्वारा रिपोर्ट भेजने पर एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की और सभी थाना प्रभारियों को नोटिस भेजकर जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने का आदेश ि1दया है।
सिर्फ ब्9 का हुअा निस्तारण
अभी तक जिन थानों ने रिपोर्ट भेजी हैं, उसमें कोतवाली, सुभाषनगर, भमौरा व एक अन्य हैं। जबकि डिस्ट्रिक्ट में महिला थाना समेत कुल ख्9 थाना हैं। ख्क् जून को आयोजित हुए पहले समाधान दिवस में कुल क्79 शिकायतें आयीं थीं, जिनमें मौके पर सिर्फ ब्9 का ही समाधान हो सका। इनमें से सिटी में म्7 में से ख्ब् और देहात में क्क्ख् में से ख्भ् प्रार्थना पत्रों का ही निपटारा हुआ था। बचे हुए प्रार्थना पत्रों का दूसरे समाधान दिवस से पहले निपटारा करना था, जिससे शिकायत दोबारा ना पहुंचे लेकिन ऐसा हो नहीं सका है।