-वारदात से एक दिन पहले ज्वेलर के घर के सामने खड़ी थी कार

-सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर पांच युवक जाते दिखे

BAREILLY: सबसे बड़ी डकैती को अंजाम देने से ठीक एक दिन पहले ही ज्वेलर के घर की रेकी की गई थी। घटना के एक दिन पहले ज्वेलर के घर के सामने कांकरटोला मेन रोड पर सफेद रंग की एक कार खड़ी थी। कार में कुछ युवक सवार थे। पुलिस की अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर पांच युवक बैग सवार होते दिखायी दे रहे हैं। पुलिस दोनों ही क्लू को जोड़कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वेडनसडे को एसपी क्राइम की मौजूदगी में पुलिस टीम ने ज्वेलर के घर व आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसटीएफ भी बदमाशों की तलाश में लग गई है।

सुबह ही पहुंचे एसपी क्राइम

शासन स्तर से फटकार लगने के बाद पुलिस डकैती को खोलने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है। ट्यूजडे सुबह ही सभी टीमें एक्टिव हो गई। एसपी क्राइम डॉ। एसपी सिंह भी टीम के साथ पीडि़त परिवार से पूछताछ की।

घर के सामने तक गया था एक युवक

मोहल्ले के पूर्व सभासद ने एसपी क्राइम को बताया कि वारदात से एक दिन पहले उमेश के घर के सामने एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। कार में कुछ युवक बैठे थे, जिनमें से एक युवक नीचे उतरकर भी गया था। हो सकता है कि बदमाश इसी गाड़ी से आए हों और रेकी किए हों।

बाइक सवारों के पीछे टंगे थे बैग

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस ने कृष्णा डेंटल ऑफिस में भी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। फुटेज में दो बाइक पर पांच युवक जाते हुए दिखायी दे रहे हैं। युवक बैग भी टांगे हुए थे।

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट से पूछताछ

पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर एक इंजीनियर स्टूडेंट से भी पूछताछ की है, लेकिन उसका कोई लिंक नहीं निकला है। पुलिस ने घर में डेली आने वाले फिजियोथेरेपिस्ट संतोष से भी पूछताछ की है।

शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनके पड़ोस में जनरल स्टोर की दुकान है। इस दुकान पर रोजाना शाम के वक्त भ्-म् युवक खड़े रहते हैं। इसके अलावा हलवाई की दुकान पर भी कुछ युवक खड़े रहते हैं। पुलिस उन सभी से भी पूछताछ कर रही है।

स्थानीय ने बुलाया बाहर का गैंग

पुलिस को आशंका है कि किसी स्थानीय युवक ने बाहर के गैंग से संपर्क कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को कुछ मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी चेक की है.पुलिस ने जांच में म् टीमें लगा रखी हैं।