-सिटी की सभी कोचिंग का तैयार होगा डाटा, बरेली की कोचिंग से भी जुड़ा हो सकता है नकल माफिया

-बार-बार कोचिंग से जुड़े स्टूडेंट के सॉल्वर के तौर पर पकड़ने जाने पर क्राइम ब्रांच ने उठाया कदम

BAREILLY: प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग सेंटर्स से स्टूडेंट्स के हायर करने के लगातार मामले सामने आने पर शहर की कोचिंग भी पुलिस के संदेह के घेरे में आ गई हैं। क्राइम ब्रांच अब इन कोचिंग पर नजर रखेगी। इसके लिए सभी कोचिंग का डाटा तैयार करने के साथ-साथ स्टूडेंट्स का भी डाटा तैयार किया जाएगा। पुलिस को आशंका है कि बरेली की किसी कोचिंग का कोई मेंबर इस खेल से जुड़ा हुआ है।

रूरल एरिया के स्टूडेंट टारगेट पर

एक माह के अंदर हुए एसएससी व पुलिस भर्ती परीक्षा समेत तीन परीक्षाओं में नकल करायी गई या फिर सॉल्वर बैठाए गए। सभी मामलों में कोचिंग सेंटर्स का नाम सामने आया। पुलिस जांच में राजस्थान की एक कोचिंग्स से नेटवर्क चलने की बात आई है। ये सभी वे कोचिंग हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती हैं। यही नहीं इनमें से सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट को हायर किया गया जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी और जो रूरल एरिया के रहने वाले थे।

क्या बरेली से भी भेजे जाते हैं सॉल्वर

बार-बार बरेली में सॉल्वर के पकड़े जाने के चलते क्राइम ब्रांच को शहर की कोचिंग पर भी शक गहरा रहा है। क्योंकि सिटी में भी कई कोचिंग ऐसी हैं जिनके सेंटर राजस्थान में भी हैं। हो सकता है कि इन्हीं कोचिंग में से कोई शख्स बरेली में नेटवर्क ऑपरेट कर रहा हो।

यह तैयार हाेगा डाटा

क्राइम ब्रांच शहर की सभी कोचिंग का डॉटा तैयार करने जा रही है। इसके तहत शहर में कितनी कोचिंग, उनकी लोकेशन, वहां किसी परीक्षा से जुड़ी तैयारी करायी जा रही है, कोचिंग का संचालक कौन है, कोचिंग में कितने स्टूडेंट हैं,स्टूडेंट कहां के रहने वाले हैं, वह कितने साल से कोचिंग कर रहे हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है आदि का डाटा तैयार किया जा रहा है।

बरेली में लगातार सॉल्वर पकड़े जा रहे हैं। सभी का लिंक कोचिंग्स से जुड़ा हुआ है। इसी के चलते जल्द ही बरेली की कोचिंग का डॉटा तैयार कर कोचिंग सेंटर्स पर निगरानी रखी जाएगी।

डॉ। एसपी सिंह, एसपी क्राइम