न्यू ईयर की चेकिंग पर पुलिस से करते रहे रिक्वेस्ट

ब्रीथ एनेलाइजर में फूंक मारने से कतराते रहे सभी

BAREILLY: सर हैपी न्यू ईयर है इसलिए बस थोड़ी सी बीयर पी है। प्लीज छोड़ दो। जी हां कुछ इसी तरह की रिक्वेस्ट पुलिस से शराब पीकर व्हीकल चलाने वाले चेकिंग के दौरान करते रहे। एसपी सिटी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने ब्रीथ एनेलाइजर के जरिए नशेडि़यों का टेस्ट लिया। इस दौरान कई नशेड़ी पकड़कर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजे गए। चेकिंग अभियान शाम म् बजे से शुरू हुआ।

पुलिस से ही उलझ गए

एसएचओ कोतवाली ने बटलर प्लाजा पर पिकेट लगाकर चेकिंग की शुरूआत की। यहां पर दो युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर में टेस्ट के लिए उनसे फूंक लगाने के लिए कहा लेकिन दोनों ने फूंक मारने में बहानेबाजी की और पुलिस से भिड़ गए। उसके बाद दोनों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया। कई लोग पुलिस की बाइक देखकर गायब होने लगे। एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए। उनकी बाइक पर आगे पुलिस का लोगो लगा था लेकिन कागज किसी के पास नहीं था। एसएचओ ने जब उनसे पूछा तो एक ने अपने पिता को तहसील में बताया। यही नहीं तीनों युवक किसी न किसी को फोन लगाने लगे। उनका चालान किया गया। इसके अलावा एक तेज स्पीड बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने शराब पी रखी थी। चोट लगने के बावजूद वह नशे में बाइक चला रहे थे। उनका भी चालान कर दिया गया।