मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज ने मारपीट, बवाल, आगजनी समेत कई धाराओं में दर्ज करायी एफआईआर

BAREILLY: वेडनसडे रात बारादरी में एक्सीडेंट के बाद बवाल कर ट्रक में आग लगाने वालों के खिलाफ बारादरी में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोड़फोड़, सरकारी काम में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की। वेडनसडे देर रात इस मामले में उवेस के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर हारून, चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन व दो सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने सुबह जल्द ही उवेस का पोस्मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

ड्राइवर को मारने का िकया प्रयास

चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन ने एफआईआर में दर्ज कराया है कि वेडनसडे रात करीब साढ़े दस बजे वह चौकी में मौजूद थे। रात में करीब दस बजे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। वह मौके पर पहुंचे और तुंरत घायलों को हॉस्पिटल और बॉडी को मोर्चरी पहुंचाया। इसी दौरान वहां कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए और उनके कब्जे में आए ड्राइवर को जबरन छुड़ाकर मारपीट करने लगे। यही नहीं उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धक्कामुक्की की। किसी तरह से उन्होंने ड्राइवर की जान बचायी। इसके बाद इन लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। जमकर पथराव किया और सड़क जाम कर दी। रास्ते में निकलने वालों की गाडि़यों में तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की। यही नहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को भी आग बुझाने नहीं दी ।