-पुलिस को सावित्री मर्डर में मिले अहम सुराग, जल्द होगा केस का खुलासा

-सिर्फ एक मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल आने का है इंतजार

BAREILLY: क्या हत्यारों ने सावित्री का मर्डर पुलिस के डर के चलते किया। पुलिस की जांच में कुछ यही बातें निकलकर आ रही हैं। सावित्री ने प्रॉपर्टी डीलर को ढाई लाख रुपए ना देने पर पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने इस मामले में संजू नाम के प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी रत्‍‌न को हिरासत में ले रखा है। अब पुलिस सावित्री के मोबाइल से दूसरे फोन पर किए गए नंबर की कॉल डिटेल का वेट है।

कई को लिया हिरासत में

बता दें कि प्रेमनगर में रहने वाली महिला टीचर सावित्री का वेडनसडे रात मर्डर कर दिया गया था। पुलिस को शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी के लिए ढाई लाख रुपये के लेन देन का मामला सामने आया था। पुलिस ने जब सावित्री के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो सामने आया कि मर्डर के बाद उनके मोबाइल से किसी को कॉल की गई थी।

पुलिस से शिकायत करने की दी थी धमकी

पुलिस ने कई लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसमें सामने आया कि सावित्री ने प्रॉपर्टी के लिए दिए गए रुपए मांगा था। वह वारदात वाली रात काफी देर तक कर्मचारी नगर में किसी का एड्रेस ढूंढ रही थीं। सावित्री के भाई ने भी बताया कि, सावित्री जिसका एड्रेस ढूंढ रहीं थीं उस शख्स ने सुबह चार बजे रुपए देने के लिए कहा था। इससे सवाल खड़ा होता है कि क्या पुलिस से शिकायत की धमकी की वजह से हत्यारों ने सावित्री की हत्या की। फिलहाल इंस्पेक्टर प्रेमनगर का कहना है कि अहम सुराग हाथ लग चुके हैं, जल्द ही केस का खुलासा होने की उम्मीद है।