डीआईजी के पास पहुंची शिकायत तो हरकत में आयी पुलिस

एफआईआर दर्ज कर शुरू की गई जांच

BAREILLY: डेढ़ साल के मासूम के अपहरण को बारादरी पुलिस छिपाने में लगी रही। थर्सडे की देर शाम करीब आठ बजे की यह घटना है। एसओ ने इसकी सूचना अधिकारियों को भी देना मुनासिब नहीं समझा। मासूम की मां थाने में रो-रोकर वापस चली गई, लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा। फ्राइडे को मां ने मामले की शिकायत डीआईजी से की। डीआईजी ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला को एसएसपी के पास भेजा। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी स्टार्ट कर दी है।

बाइक सवारों ने किया थ्ा अपहरण

संजयनगर निवासी मुनीषा थर्सडे की देर शाम आठ बजे डेढ़ साल के बच्चे को सास और जेठानी के साथ दवाई दिलाने जा रही थी। रास्ते में शाहदाना में मजार वाली गली के पास से धमेंद्र, संजीव व तीन अन्य बाइक से आए और उसके बच्चे को गोद से छीनकर ले गए। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग भी आ गए, लेकिन तब तक सभी आरोपी भाग गए। वह तुंरत थाना में गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुनीषा का पति हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी मुनीषा के चेचेरे देवर और मौसा हैं। डीआईजी ने एसएसपी को मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आदेश दिया है।