पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर प्रेमनगर व बारादरी में पकड़ा बड़ा सट्टा

BAREILLY: मंडे रात पुलिस ने सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए ख्0 सट्टेबाजों को पकड़ लिया और करीब दो लाख रुपए की बरामदगी भी कर ली लेकिन रामपुर गार्डन में डकैती में पुलिस सिर्फ म् हजार रुपये ही बरामद कर सकी थी। ऐसे में पुलिस की वर्किंग पर सवाल उठना तो लाजिमी है। पुलिस का दावा है कि उसने बारादरी के बड़े सट्टेबाज विदेश लाला को भी गिरफ्तार कर लिया है लेकिन प्रेमनगर में बड़ा सट्टेबाज भागने में कामयाब हो गया।

विदेश लाला भी आया पकड़ में

मंडे रात पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर प्रेमनगर और बारादरी में सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने बारादरी में सैलानी के पास दूसरी मंजिल पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से चाहबाई प्रेमनगर निवासी विदेश लाला और उसके साथी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से क्,फ्क्,790 रुपये बरामद हुए। यहां से एक प्रिंटर और सट्टे की पर्ची भी बरामद हुई। पूछताछ में विदेश लाला ने बताया कि वह सात साल से सट्टे का काम करता आ रहा है। अपने एरिया के सारे सट्टे का कलेक्शन उसी के यहां पर होता था। वह कोहाड़ापीर के मुल्ला अरफान से फोन पर सट्टे का नंबर लेता है और अरफान, दिल्ली से नंबर लेता है।

मेन आरोपी भागने में हुआ कामयाब

इसके बाद पुलिस ने प्रेमनगर के बानखाना में मूलचंद के घर से सट्टे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से एक नहीं बल्कि क्8 सट्टेबाजों को पकड़ लिया लेकिन मूलचंद भागने में कामयाब हो गया। पुलिस को मौके से म्फ्,भ्म्0 रुपए बरामद हुए। पुलिस गिरफ्त में आए सट्टेबाजों के नाम अफरोज, विक्की, दीपक शर्मा, संतोष, पप्पू, ललित, अरुण, शिवम, फिरोज, बच्चू सक्सेना, यासीन, पप्पू, कमल कुमार, भूरा, मनोज कुमार, संजू, उजेराम और अफसर खां हैं।