-कबूतरबाजी के शिकार मुजाहिद के परिजनों ने प्रेमनगर थाना में दी तहरीर

<-कबूतरबाजी के शिकार मुजाहिद के परिजनों ने प्रेमनगर थाना में दी तहरीर

BAREILLY:

BAREILLY: कबूतरबाजी मामलों में पुलिस की वर्किंग काफी स्लो नजर आ रही है। इज्जतनगर के बाद प्रेमनगर के मामले में भी पुलिस ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। पीडि़त के परिजनों ने सैटरडे को प्रेमनगर थाना में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। एसएचओ का कहना है कि उनके पास कोई तहरीर लेकर नहीं आया था।

शिकायत मिलने पर जांच की बात

भूड़ का मुजाहिद सउदी में नौकरी पाने के लालच में कबूतरबाजी का शिकार हुआ था। सऊदी से वापस आने पर वह डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट हो गया था। सैटरडे को उसके परिजन प्रेमनगर थाना में तहरीर देकर आए, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। वहीं एसपी सिटी के निर्देश पर एसएचओ ने चौकी इंचार्ज को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मुजाहिद के पास भेजा, लेकिन वह रात में ही घर चला गया था। एसएचओ देवेश का कहना है कि शिकायत मिलने पर ही जांच शुरू की जाएगी।

इज्जतनगर मामले में भी नहीं हुइर् कार्रवाई

वहीं एक महीने पहले मलेशिया में नौकरी के नाम पर परतापुर चौधरी के शिकार हुए म् युवकों के मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने आईजी के आदेश पर एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की।

पुलिस ऐसे केसेस में देश के एजेंट्स को ही गिरफ्तार कर जेल भेजने का प्रयास करती है। प्रेमनगर मामले में भी कार्रवाई के निर्देश एसएचओ को दिए हैं।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली