-अंतर जनपदीय जोनल विधि विज्ञान अनुसंधान और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का समापन
BAREILLY: पुलिस लाइन में आयोजित अंतर जनपदीय, बरेली जोन की वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अमरोहा ने बाजी मार ली। वहीं बरेली को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। समापन पर डीआईजी आरकेएस राठौर ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस मौके पर डीआईजी व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को वैज्ञानिक विधि से जांच व फोटोग्राफी के महत्व के बारे में बताया।
अलग-अलग प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में विधि विज्ञान लिखित में अमरोहा के एसआई विजय कुमार यादव व सेकेंड बरेली के गौरव विश्नोई रहे। मेडिकोलीगल में अमरोहा के इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह और बिमल कुमार यादव, फिंगर प्रिंट में बरेली के टीकाराम भारती फर्स्ट और पीलीभीत के सुधन्वा सिंह तोमर सेकेंड, क्राइम इंवेस्टीगेशन, क्रिमिनल लॉज रूल्स एंड प्रोसीजर्स एंड कोर्ट जजमेंट रिटेन में बिजनौर के देशपाल सिंह व लक्ष्मण सिंह, फोटोग्राफी आईओ में शाहजहांपुर के ब्रजकिशोर और राजेश कुमार, पैकिंग, लेबलिंग व फॉरवर्डिग में मुरादाबाद के एसआई भगवान चंद और इंस्पेक्टर अनिल कुमार, निरीक्षण घटना स्थल में शाहजहांपुर के कांस्टेबल अमित कुमार और अमरोहा के अंकित कुमार और हुलिया बयान में बरेली के कांस्टेबल द्रगपाल और मुरादाबाद के मंजीत सिंह ने फर्स्ट व सेकेंड स्थान प्राप्त किया।