-कंट्रोल रूम में फेक कॉल्स से सहमी पुलिस
-फोन करने वाले देते हैं गालियां
-जल्द ही फेक कॉलर्स के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
BAREILLY: पुलिस से वैसे तो बड़े-बड़े अपराधी खौफ खाते हैं, लेकिन बरेली में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें पुलिस का तनिक भी डर नहीं है। ये पुलिस से सीधे पंगा लेने में भी नहीं हिचकते हैं। तभी तो ये लोग सीधे कंट्रोल रूम में फोन लगाते हैं। कॉल रिसीव होते ही इधर-उधर की बातें कर डयूटी पर बैठे पुलिसकर्मी को परेशान करते हैं और कई मर्तबा तो ये गालियां भी बकते हैं। हद तो तब हो जाती है, जब कॉल करने वाले कभी शेखचिल्ली तो कभी रुखसाना से बात कराने की जिद करते हैं। इनकी बेवजह कॉल से जहां लाइन बिजी रहती है तो कई बार चिढ़ कर पुलिसकर्मी फोन कॉल रिसीव नहीं करते हैं, जिसका खमियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ता है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने फेक कॉल करने वालों को सबक सिखाने की ठान ली है। जल्द ही, ऐसे फोन कॉल्स के नंबर को ट्रेस कर दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेडी कांस्टेबल होती हैं परेशान
सिटी कंट्रोल रूम में डेली 90 से क्00 ऐसी कॉल्स आती हैं, जो फेक होती हैं। नाइट में इन कॉल्स का नंबर बढ़ जाता है। कंट्रोल रूम में मेल के साथ लेडी कांस्टेबल भी पोस्टेड हैं। मैक्सिमम कॉल लेडी कांस्टेबल ही रिसीव करते हैं। ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा प्राब्लम होती है। कुछ ऐसे लोग हैं, जो पहले फोन कर कार्टून करेक्टर रुखसाना और शेख चिल्ली से बात कराने की जिद करते हैं। यदि पुलिसकर्मी मना करते हैं, तो उनके साथ गाली-गलौच करते हैं। कई कॉलर ऐसे हैं, जो कॉल रिसीव होते ही गालियां देना शुरू कर देते हैं, जिससे लेडी कांस्टेबल काफी परेशान हो जाती हैं।
असली कॉलर को नहीं मिल पाती हेल्प
फेक कॉल्स और गंदी बात करने वालों से कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी परेशान हो जाते हैं। इनकी वजह से कई बार वह फेक कॉलर समझकर फोन नहीं उठाते हैं। कई बार इसकी वजह से असली कॉलर का फोन रिसीव नहीं होता और उसे पुलिस की हेल्प नहीं मिलती, जिससे बड़ी प्राब्लम हो जाती है। यही नहीं पुलिसकर्मियों पर भी कंट्रोल रूम में फोन न उठाने के आरोप लगते हैं।
कॉलर आईडी से कलेक्ट हो रहे नंबर
फेक कॉल्स के मामले में लास्ट ईयर कोतवाली में क्ख् लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें एक परिवार के लोगों को भी पकड़ा गया था, लेकिन बच्चा होने के चलते छोड़ दिया गया था। अब एक बार फिर से ज्यादा कॉल्स आने के बाद कॉलर आईडी से सभी के नंबर नोट किए जा रहे हैं। एसपी सिटी ने इन नंबरों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश कंट्रोल रूम प्रभारी को दिए हैं। जल्द ही इन फेक नंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सिटी कंट्रोल रूम में फेक कॉलर्स के द्वारा पुलिसकर्मियों को गालियां देने की शिकायतें मिली हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी को ऐसे नंबरों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर दर्ज कर फेक कॉलर्स को जेल भेजा जाएगा।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली