BAREILLY: बदायूं की घटना के बाद प्रदेश सरकार की हो रही किरकरी का असर सिटी में भी दिखने लगा है। डीजीपी के आदेश पर पुलिस अब सड़कों पर उतर आयी है। सैटरडे को शाम साढ़े पांच बजे से सिटी में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। कई वाहनों की चेकिंग भी की गई। एसएसपी जे रविंद्र गौड व एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा भी खुद सड़कों पर नजर आए। यही नहीं अब से रात में क्ख् बजे से सभी पुलिस अधिकारी रोज रोड्स पर नजर आएंगे। एसएसपी जे रविंद्र गौड ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस के सड़कों पर नजर आने के निर्देश दिए हैं। इसका मकसद है कि बदमाशों में भय और जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो। साथ ही पुलिस को यह भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि चेकिंग में आम आदमी को प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। सस्पीशियस गाडि़यों की ही चेकिंग की जाए।