कैंट में मर्डर और फायरिंग के आरोपियों पर एफआईआर में पुलिस ने कर दिया खेल

मुखबिर की सूचना पर वीरागंना चौक से दिखाई गिरफ्तारी

BAREILLY: कैंट के परगवां में मंडे रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ने खेल कर दिया। वारदात के तीन आरोपी रात में ही थाना पहुंच गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मुखबिर की सूचना पर वीरागंना चौक से गिरफ्तार दिखाया है। जेल जाने से पहले आरोपियों ने बताया कि घर के सामने मंदिर की सरकारी जमीन पर उन्हें कब्जा करना है। नेमचंद के परिवार ने भी जमीन पर कब्जा कर रखा है। नेमचंद के बेटे योगेश ने भी फायरिंग की थी। वहीं दूसरी ओर नेमचंद के परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव में दूसरे दिन भी फोर्स तैनात रही।

वारदात से वापस लौटते पकड़ा

मामले में आरोपियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर नेमचंद के बेटे मंगल सिंह की ओर से आरोपी पोशाकीलाल, उसके तीन बेटों बबलू, विजय फौजी व अजय और दामाद मुरारीलाल के खिलाफ दर्ज की गई है। दूसरी एफआईआर एसएचओ कैंट विद्याराम दिवाकर के द्वारा तीनों आरोपी पोशाकीलाल, बबलू और विजय की गिरफ्तारी की दर्ज हुई है। दूसरी एफआईआर के अनुसार एसएचओ विद्याराम दिवाकर, एसआई ओमवीर शर्मा, कांस्टेबल रहीसुल हसन, रजनीश कुमार और होमगार्ड आबिद हुसैन के साथ वापस घटनास्थल से लौट रहे थे। जैसे ही वे लालफाटक के पास पहुंचे कि मुखबिर ने सूचना दी कि पोशाकीलाल अपने लड़कों के साथ वीरांगना चौक के पास खड़ा है। रात में करीब क् बजे तीनों को पकड़ लिया गया। उनके पास से एक लाइसेंसी रायफल और दो तमंचे बरामद भी किए। सभी ने पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

गांव में दहशत का माहौल

वारदात के दूसरे दिन भले गांव में फोर्स तैनात कर दी गई हो लेकिन अभी भी नेमचंद के परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में दहशत का माहौल है। नेमचंद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पूरे दिन गांव में इसी वारदात की चर्चा होती रही।

शादी पर लटकी तलवार

तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गुस्से में आकर उन्होंने फायरिंग की। जो भी हुआ गलत हुआ लेकिन गलत दूसरे पक्ष ने भी किया। उसने बताया कि उसका बेटा विजय अनंतनाग से क्क् अक्टूबर को ही घर छुट्टी लेकर आया था। मंडे शाम को सभी लड़की देखने के बाद शादी तय करके आए थे। लेकिन अब पता नहीं कि फौजी की शादी होगी या नहीं ।