बरेली (ब्यूरो)। पुलिस ने कस्बे के दो युवकों को 210 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम गुलफाम ब दूसरे ने जीशान निवासी मोहल्ला सराय बताया। दोनों सगे भाई है। उन्होंने कस्बे के एक बड़े स्मैक तस्कर के संपर्क में रहने की बात बताई। उन्होंने बताया कि वे मोहल्ले के ही स्मैक तस्कर कमर पुत्र शमशाद से स्मैक खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिए उत्तराखंड के तस्करों को बेचते हैं।

गश्त के दौरान दबोचे
चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह चार बजे वह टीम के साथ गश्त पर थे। जैसे ही वे भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे, दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े दिखाई दिए। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की तो कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया वहां से भागने लगे। इस पर पुलिसकमिर्यों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में अभियोग दर्ज कर दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उसके बाद पुलिस ने आरोपित कमर की तलाश में उसके ठिकाने पर दबिश दी। लेकिन, वह फरार हो गया। इस पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। वांछित आरोपी तस्कर रिफाकत का सगा चचेरा भाई तथा शराफत का सगा भतीजा है। वर्तमान में वे दोनों जेल में हंै।