-अन्य आरोपियों की तलाश जारी
<-अन्य आरोपियों की तलाश जारी
BAREILLY: BAREILLY: मीरा की पैठ बवाल में पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थर्सडे को पुलिस ने बवाल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस बवाल में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। वहीं गिरफ्त में आए आरोपी अपने बवाल में न होने की बात कह रहे हैं।
कासिफ हलवाई और हसीन चक्की वाले पकड़े गए
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम मोहम्मद कासिफ और हसीन हैं। कासिफ इस मामले की दर्ज चार एफआईआर में से तीन में नामजद है। वहीं हसीन एक एफआईआर में नामजद है। दोनों ने मीरा की पैठ में जमकर हंगामा व पथराव किया था। कासिफ की हलवाई की दुकान है और हसीन चक्की चलाता है। दोनों को मीरा की पैठ एरिया से गिरफ्तार किया गया है। सीओ थर्ड ने बताया कि आरोपी नामजद हैं और उनका बवाल में रोल है।
म्00 लोगों पर दर्ज हुई हैं चार एफआईआर
बता दें कि मीरा की पैठ में फ्0 जुलाई को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक पक्ष ने आरोपी युवक के घर सैकड़ों की संख्या में इक्ट्ठा होकर हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर पथराव, आगजनी व फायरिंग हुई थी। इस वारदात के बाद पूरे शहर का माहौल गरमा गया था। इस हमले में बारादरी इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। मामले में नामजद ख्7 लोग सहित म्00 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग चार एफआईआर दर्ज की गई थी।