-मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश बंदी, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

FARIDPUR : थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।

थर्सडे को पुलिस टीम ने जमुनिया गांव में दबिश दी। गांव के एक घर को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने जमुनियां गांव निवासी वीरपाल व पिन्टू को गिरफ्तार कर लिया। मकान की तलाशी लेने पर असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने मौके से दो गैस के छोटे सिलिंडर, एक पंखा, भट्ठी, बंदूक, तमंचा तथा अधूरे शस्त्रों के अलावा बंदूक के कई पुर्जे, हथौड़ी आदि बरामद की। पुलिस टीम में एसआइ चेतराम सिंह, मुनीश कुमार, रजनीश, बृजपाल, राहुल चौहान, ऋषिपाल सिंह शामिल थे। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।