एडीजी के जानकार डॉ। वीके चावला के क्लीनिक में हुई चोरी

तुरंत शुरू हुई जांच, क्लीनिक पहुंची फील्ड यूनिट

<एडीजी के जानकार डॉ। वीके चावला के क्लीनिक में हुई चोरी

तुरंत शुरू हुई जांच, क्लीनिक पहुंची फील्ड यूनिट

BAREILLY:

BAREILLY: सिटी में चोरी की वारदातें अक्सर सामने आती हैं। बदमाश कभी लाखों तो कभी हजारों पर हाथ साफ करके निकल जाते हैं, लेकिन पुलिस के हाथ कम ही चढ़ते हैं। वजह साफ है पुलिस का इन वारदातों को लेकर सुस्त रवैया। लेकिन सैटरडे को एक चोरी ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया। सिर्फ क्0 से क्भ् हजार की चोरी को पुलिस ने इतना सीरियसली लिया कि मौके पर फील्ड यूनिट तक पहुंच गई। दरअसल पुलिस की इस सुपरफास्ट वर्किंग के पीछे था, एडीजी का डंडाजी हां चोरी एडीजी लॉ एंड आर्डर के जानकार डॉक्टर के क्लीनिक पर हुई थी। अब मामला एडीजी से जुड़ा था तो तुंरत अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे और जांच शुरू हो गई। हालांकि पुलिस को घटना पर संदेह है क्योंकि मेन गेट पर लगे ताले का लॉक नहीं टूटा है।

फ्राइडे रात हुई चोरी

वीरांगना रानी अवंतीबाई डिग्री कॉलेज के ठीक सामने रामपुर गार्डन में स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर वीके चावला का क्लीनिक है। फ्राइडे नाइट में क्लीनिक बंद किया गया था, लेकिन सुबह करीब म् बजे पास के दुकानदार ने क्लीनिक के स्टाफ नरेश को बताया कि क्लीनिक का गेट खुला है। नरेश ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी। डॉक्टर वीके चावला ने बताया कि चोरों ने मेन गेट का लॉक तोड़ा, फिर उनके केबिन का ताला तोड़ उनकी टेबिल की सभी दराजों के लॉक तोड़कर क्0-क्भ् हजार रुपये निकाल लिए।