बिना किसी गलती के पुलिस ने बेरहमी से पीटा
परिजनों ने रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप पुलिस चौकी के सिपाहियों पर लगाया आरोप
BAREILLY: यूपी पुलिस की बर्बरता की बराबरी करने में उत्तराखंड पुलिस भी पीछे नहीं है। पुलिस की बेरहम मार से मौत की कगार पर पहुंच चुके मुरारीलाल, सिटी के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। मुरारी के परिजनों ने रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैंप पुलिस चौकी के दो सिपाहियों पर बगैर किसी अपराध के बुरी तरह पीटने और पांच सौ रुपए की वसूली और जान से मार डालने की धमकी देकर छोड़ने की बात बताई।
यह था मामला
मुरारीलाल के भाई राजू ने बताया कि ख्0 मई को रात में मुरारीलाल बच्चों के साथ टहलने निकला। इसी दौरान ट्रांजिट कैंप चौकी की गश्ती पुलिस मुरारीलाल समेत बच्चों को पकड़कर चौकी ले गई। जहां मुरारी के कपड़े उतरवाने के बाद उसे बेरहमी से पीटा। मुरारी को छुड़ाने के लिए चौकी पहुंचे परिजनों को बच्चों को सौंप दिया, लेकिन मुरारी को पूरी रात पीटते रहे। इससे मुरारी की पसलियों, पेट, पीठ व जांघ पर गंभीर चोंटें आई। उसे रुद्रपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, लेकिन वहां के डॉक्टर ने जवाब दे दिया और परिजन मुरारी को लेकर बरेली पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बताया कि मुरारी फिलहाल वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।