बरेली (ब्यूरो)। एक ओर जहां स्मैक तस्कर बेखौफ होकर स्मैक तस्करी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में गोतस्कर भी बेलगाम हो गए है। बिना किसी भय के गोकशी कर रहे हैं। सोमवार की रात बहेड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन गोतस्करों को अरेस्ट कर लिया। जबकि उनका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। उनके कब्जे से दो जीवित गोवंश, दो पड्डे, एक पशु की खाल और पशु कटान के औजार मिले हैं। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।
घर में कर रहे थे कटान की तैयारी
सोमवार की रात सवा तीन बजे बहेड़ी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कस्बे के मोहल्ला मोहम्मदपुर में गोवंश समेत प्रतिबंधित पशुओं के कटान की तैयारी चल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोहम्मदपुर की पुलिया के पास मोहल्ला शेरनगर में घेराबंदी कर आमिर पुत्र मोहम्मद हनीफ व मोनिश पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर और मोबीन पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला टांडा को दबोच लिया। जबकि उनका साथी शोएब पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर मौका पाकर फरार हो गया।
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने गोतस्करों के पास से दो बछिया (गाय) जिन्दा व दो पड्डे जिंदा, एक पशु की खाल, तीन गंडासे, एक छुरी, एक सुजा लोहा, एक लकड़ी का गुटका, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मय कटोरा व तीन रस्सियां बरामद हुईं। पुलिस तीनों को थाने ले आई और मंगलवार को पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
टीम में ये रहे शामिल
गोतस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रोहित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र नाथ शुक्ला, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल अंकुर कुमार, कांस्टेबल आकाश राणा आदि शामिल रहे।
बोले अधिकारी
बहेड़ी पुलिस ने तीन गोतस्करों को अरेस्ट किया है। जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। उनके पास से दो गोवंश और दो जीवित पड्डे के साथ ही पशु कटान के औजार मिले हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात