लग्जरी वाहन से 7 क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद

-चार में से दो आरोपियों को दबोचा, तस्कर कूदे नदी में

भुता: पशु तस्करों की घेराबंदी करने गई पुलिस को पशु तस्करों ने कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार का पीछा कर मांस तस्करों को दबोच लिया, जबकि उनके दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। कार से पुलिस को सात क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया। इस दौरान पशु तस्कर की कार से टक्कर लगने से कई लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया।

रुकने के इशारे पर बढ़ा दी स्पीड

थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, एसआई कमलेश कुमार राजभर व लाल विहारी ने भुता-बीलपुर मार्ग पर एक कार चालक को हाथ देखकर रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने कार नहीं रोकी और स्पीड तेज कर दी। इस दौरान चालक ने पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस जीप में टक्कर मारी दी, जिससे जीप का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, मगर पुलिस ने पीछे नहीं हटी और कार के पीछे जीप लगा दी। चालक ने संपर्क मार्ग सुनाह की ओर कार दौड़ा दी। इस दौरान कार ने घोड़ा तांगा में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें तांगा चालक रामकुमार पुत्र झाझन लाल निवासी फैजनगर घालय हो गए। कई अन्य को भी हल्की चोट आई। पुलिस ने कैलाश नदी के समीप घेराबंदी कर आरोपी चालक गुलाब बाबू पुत्र मुहम्मद शफीक व कासिम पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी रिछा को पकड़ लिया, जबकि इनके दो अन्य साथी फरार हो गए।

बचने के लिए नदी में कूद

मांस तस्कर पुलिस से बचने के लिए कैलाश नदी में कूद पड़े, मगर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें दबोच लिया। तेज रफ्तार कार मार्ग पर काल बनकर चल रही थी। इस दौरान कस्बा भुता पडोली, दौलतपुर, करेना के कई ग्रामीण इसकी चपेट में आने से बच गए। पुलिस के अनुसार तस्करों ने बताया कि तहसील मोहमदी एवं जिला खीरी लखीमपुर से मांस भरकर रिछा ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं मांस जांच के लिए भेज दिया।