पकड़े न जाएं इसके लिए लेते थे ट्रेन का टिकट

हेल्थ बूस्टर, सीरप और कत्था के बोरे बरामद

BAREILlY: बरेली से शाहजहांपुर तक का सफर करते थे शातिर। बाकायदा ट्रेन का टिकट भी लेते। फिर मौका पाकर लगेज कोच में बैठ जाते और कटरा और तिलहर के बीच में सामान गिरा देते और फिर रास्ते में ऑटो से सामान लेकर फरार हो जाते थे। बारादरी पुलिस ने ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गैंग सिटी एरिया में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने गिरफ्त में आए चोर के पास से एक बोरा कत्था, एरोजाइम हेल्थ बूस्टर और एक बोरी मिस्ठू सीरप बरामद किया है। वहीं पुलिस गैंग के अन्य मेंबर की तलाश में जुट गई है।

किराये के मकान में रखा सामान

ज्वैलर उमेश के घर डकैती के बाद बारादरी पुलिस दिन रात चेकिंग में कर रही थी। थर्सडे रात चौकी इंचार्ज जोगीनवादा गजेंद्र त्यागी और चौकी इंचार्ज कांकरटोला गश्त के दौरान चकचुंगी पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि आवास विकास कालोनी के सामने यूकेलिप्टस के बाग में कुछ बदमाश चोरी की योजना बना रहे हैं। चोर आपस में बात कर रहे थे कि रात काफी हो चुकी है। पुलिस गश्त करके चली गई है। पुलिस ने पंकज उर्फ तिवारी को पकड़ लिया लेकिन उसका साथी सतेंद्र मौके से भाग निकला। पंकज, शाहजहांपुर के खुदागंज का रहने वाला है और वह बरेली में जोगीनवादा में किराये के मकान पर रहता है। उसने चोरी का सामान किराये के मकान में ही छुपाकर रखा था। पंकज ने बताया कि रेहान, सतेंद्र, अंकित और कामरान भी उसके गैंग में शामिल रहे हैं।