-लोग मनाते हैपी न्यू ईयर और गैंग करता ताबड़तोड़ चोरी

-अब तक गैंग लीडर सौ से ज्यादा कर चुका है चोरी

BAREILLY: बरेलियंस हैपी न्यू ईयर का जश्न मनाते रहते और वे शहर में चोरी की घटना को अंजाम देते रहते। जी हां न्यू ईयर के मौके पर अर्जुन ने अपने गैंग के साथ कुछ इसी तरह की प्लानिंग की थी। लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने वेडनसडे को अर्जुन समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अर्जुन के दो साथी और एक कबाड़ी भागने में कामयाब हो गए। चोरों के पास से चोरी की दो बाइक, एलसीडी, एक तमंचा, दो चाकू, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। अर्जुन अब तक सौ से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

ख्क् दिसंबर को भी की थी चोरी

बारादरी पुलिस ने ट्यूजडे रात में जोगीनवादा चौकी अंतर्गत दुर्गा नगर में काशीनाथ लॉज के पीछे से अर्जुन, कृष्णा, राहुल राजपूत, रंजीत को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके से उनके साथी कामरान और सतेंद्र यादव फरार हो गए। इसके अलावा कबाड़ी उस्मान भी भागने में कामयाब हो गया। अर्जुन ने तीन दिन पहले ही ख्क् दिसंबर की रात में बारादरी थाना एरिया में राजीव प्लाईवुड और टिंबर मर्चेट की शॉप का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम ि1दया था।

नशे और मंगेतर पर करता था खर्च

गैंग का मेन लीडर संजय है जो इस वक्त जेल में बंद है। संजय, करीब एक साल पहले सुरेश शर्मा नगर में गार्ड से बंदूक लूटने के मामले में जेल जा चुका है। संजय के जेल में होने पर अर्जुन गैंग को ऑपरेट कर रहा था। अर्जुन ने बताया कि लूट के पैसों से वह अपने नशे और अपनी मंगेतर पर खर्च करता है।

बाइक की रेस की आवाज में तोड़ देते थे ताला

अर्जुन ने बताया कि वह बाइक से चोरी करते थे। इसके लिए वह पहले से ही दुकान देख लेता था। रात में दुकान के सामने बाइक रोककर रेस बढ़ा देते थे। इसी रेस की आवाज में पलक झपकते ही अर्जुन ताला तोड़ देता था और चोरी की घंटना को अंजाम देता था।

ख्----------------------

सीओ की गाड़ी से कूदकर भागे चोर

अर्जुन गैंग के दो सदस्य पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने कागजों में उन्हें मौके से भागना दिखाया है, लेकिन चोरों के भागने की कहानी कुछ और ही है। सोर्सेस की मानें तो पुलिस ने कामरान और सतेंद्र को भी पकड़ लिया था। दोनों को सीओ थर्ड की गाड़ी में पीछे बैठाया गया। सीओ की गाड़ी में पीछे पुलिसकर्मी नहीं थे। जैसे ही गाड़ी ने चलना स्टार्ट किया कि कुछ देर बाद दोनों पिछला गेट कूदकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों का काफी पीछा भी किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। रात में ही बारादरी पुलिस ने सभी चौकियों में तैनात पुलिस को भी चोरों को तलाशने के लिए लगाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

फ्-------------------

मोबाइल शोरूम से चोरी करने वाले ने कोर्ट में किया सरेंडर

सितंबर माह में बटलर प्लाजा में इनॉगे्रशन के दिन ही मोबाइल शॉप में सेंध लगाकर फ्0 लाख रुपयों के मोबाइल की चोरी करने वाले गैंग के मास्टर माइंड सुनील ने क्भ् दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वेडनसडे को पुलिस उसे चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लायी है। वह समुआ नवाबगंज का रहने वाला है। उसने अपने बिहार के बंगई, अररिया निवासी अपने मामा देव कुमार उर्फ देवू और पस्तौर सीबीगंज निवासी मौसेरे भाई गोविंद उर्फ गंठा के साथ वारदात को अंजाम दिया था। वे दो बोरों में मोबाइल भरकर ले गए थे और मोबाइल बिहार, कर्नाटक और नेपाल में बेच दिए थे। पुलिस उनकी तलाश में कई बार बिहार और कर्नाटक गई थी। कुछ दिनों पहले पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।