- सेना भर्ती में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर अधिकारियों ने की मीटिंग

- आज सेना, प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी करेंगे भर्ती स्थल का निरीक्षण

- अभ्यर्थियों के लिए जारी की गाइडलाइंस, दलालों से बचने के दिए निर्देश

BAREILLY: ख्क् से ख्9 अगस्त तक ऑर्गनाइज होने वाले 'सेना भर्ती मेला' के लिए रिक्रूटमेंट ऑफिसर ने प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ थर्सडे को मीटिंग की। इस बाबत सेना के अधिकारियों ने डीएम से मिलकर सेना भर्ती स्थल पर उमड़ने वाली अभ्यर्थियों की भारी तादाद के मद्देनजर सुरक्षा, वॉटर, साफ-सफाई और ट्रैफिक अरेंजमेंट्स के बारे में चर्चा की। मीटिंग में अभ्यर्थियों को कौन से डॉक्युमेंट्स लाने और दलालों से बचने के तरीके सुझाए गए। फ्राइडे को सेना, पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भर्ती स्थल का निरीक्षण्ा करेंगे।

टोकन वितरण और डॉक्युमेंट्स

सेना भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सुबह चार बजे भर्ती स्थल जेआरसी भरतोल फाइरिंग रेंज में पहुंचना होगा, ताकि अभ्यर्थियों को टोकन वितरित किए जा सकें। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थी को क्भ् पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक, जाति, निवास, चरित्र, विवाहित या अविवाहित प्रमाण पत्रों की तीन फोटो कॉपी साथ लाना है। वहीं अगर अभ्यर्थी के पास एनसीसी, खेलकूद, सेवारत या भूतपूर्व सैनिक विधवाओं के आश्रित होने के प्रमाण पत्र है तो उसकी तीन फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।

दलालों और नकली दस्तावेज से बचें

अधिकारियों के अनुसार अभ्यर्थी का संपर्क किसी दलाल के साथ पाए जाने पर उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किए गए कि दलालों के फेर में ना आएं। किसी भी दलाल को ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स ना सौंपे। इस मौके पर उम्मीदवारों को हिदायत दी गई कि नकली दस्तावेज पाए जाने पर अभ्यर्थी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी लेने पहुंचे अभ्यर्थी हुए मायूस

थर्सडे को आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस पहुंचे बरेली मंडल के छह जिलों के अभ्यर्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा। गौरतलब है कि एआरओ ऑफिस में प्रत्येक थर्सडे को अभ्यर्थियों की हेल्प को भर्ती संबंधी जानकारी दी जाती है। इस बाबत ख्क्-ख्9 अगस्त तक होने वाली खुली भर्ती के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय पहुंचें, लेकिन अधिकारियों के न होने से सभी को बिना जानकारी हासिल किए वापस लौटना पड़ा। जानकारी ना मिलने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने एआरओ में जमकर हंगामा किया।