-पेशाब करने के बहाने भाग रहे बदमाश को एकाउंटर में मार गिराया
-दो बदमाश भागने में हुए कामयाब, पुलिस फोर्स दे रही दबिश
BAREILLY: क्रिमिनल का बड़ा बाइपास पर एक और बड़ी वारदात हुई। पेशी से रुद्रपुर से शाहजहांपुर वापस जा रहे बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। एक बदमाश को सिपाही ने एनकाउंटर में मार गिराया, लेकिन दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। एनकाउंटर की सूचना पर बरेली के साथ-साथ शाहजहांपुर के भी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
डकैती और हत्या के थे आरोप
शाहजहांपुर के रोजा थाना की पुलिस क्राइम नंबर 374ब्/क्ब् के फ्9ब्, फ्0ख् और ब्क्क् के पांच अपराधियों को पेशी पर रुद्रपुर लेकर गई थी। सभी ने जुलाई ख्0क्ब् में रोजा थाना के जीआरपी कालोनी में डकैती के दौरान राम लड़ैते के घर मासूम बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने राम लड़ैते की पत्नी विमला की जुबान काट ली थी जिसमें बिमला की बरेली के हॉस्पिटल में इलाज के दाैरान मौत हो गई थी।
गाड़ी रुकते ही दे दिया धक्का
मंडे शाम के वक्त सभी को पेशी से वापस शाहजहांपुर लेकर जाया जा रहा था। बदमाशों में पसगवां सेहरामऊ दक्षिणी निवासी मेहरान उर्फ दीवाना, उसका भाई पठान उर्फ खान, पसगवां निवासी सोनू उर्फ फौलाद, इमरान उर्फ इरफान और सिरौली बरेली निवासी असलम उर्फ सैफाली थे। इन सभी को दो हेड कांस्टेबल, फ् कांस्टेबल और एक ड्राइवर थे। सिपाहियों के नाम भरतवीर, ननकी प्रसाद, सतेंद्र कुमार दीक्षित, प्रेमवीर यादव, व अन्य थे। बड़ा बाइपास पर विलय धाम से पहले बिलवा में पठान ने पुलिसकर्मियों ने पेशाब करने का बहाना बनाया। जैसे ही गाड़ी रोकी गई कि तीन बदमाशों ने धक्का देना शुरू कर दिया। दो बदमाश रोड के बांयी और एक बदमाश दाहिनी ओर भागना शुरू कर दिया।
दो किमी तक किया पीछा
गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने तीन बदमाशों का पीछा करना स्टार्ट कर दिया। मेहरान काफी दूर तक बिलवा के गांवों की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भागता चला गया। उसके पीछे सिपाही सतेंद्र लगातार लगा रहा। करीब दो किलो मीटर तक पीछा करने के बाद सतेंद्र ने मेहरान को पकड़ लिया। उसके साथ काफी झगड़ा हुआ और बाद में सतेंद्र ने बचाव में मेहरान के पीठ में गोली मार दी। गोली मेहरान के पेट को पार करते हुए निकल गई। मेहरान की मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाशों के भागने की सूचना कार में सवार पुलिसकर्मियों ने शाहजहांपुर में अधिकारियों को दी। जहां से मामले की सूचना बरेली पुलिस को दी गई। सूचना पर तुंरत बरेली पुलिस के आसपास के थानों की पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी देर तक कांबिंग भी की लेकिन फरार बदमाशों का काेई सुराग नहीं लगा।
नहीं पता चला गांव वालों को
जिस जगह पर एकाउंटर हुआ वह बड़ा बाइपास से काफी दूर है। इसके अलावा उसके आसपास के गांव भी काफी दूर हैं। जिसके चलते गांव वालों को भी एकाउंटर की कोई खबर नहीं लगी। मौके पर डीआईजी आर के एस राठौर, एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव, एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, एसपी रुरल बृजेश श्रीवास्तव, एसपी क्राइम डॉ एसपी सिंह, सीओ सिटी थर्ड असित श्रीवास्तव व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
क्या बदमाशों ने पहले से तैयारी की थी
बड़ा बाइपास पर अचानक बदमाशों के द्वारा पेशाब के बहाने से भागना पहले से ही कोई प्लानिंग थी। हो सकता है कि मिलाई के दौरान बदमाशों की किसी से मुलाकात हुई और उन्होंने अपने साथियों की मदद से भागने का प्रयास किया हो। पुलिस के अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि बदमाशों की ओर से भी फायरिंग की गई है। ऐसे में क्या किसी अन्य व्हीकल में दूसरे बदमाश आए हों जिन्होंने फायरिंग की हो। फिलहाल इसपर कोई भी अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहा है।
काफी घबराया हुआ है सतेंद्र
जिस बहादुर सिपाही सतेंद्र ने दो किमी तक बदमाश का पीछा कर बहादुरी से उसे एनकाउंटर में मार गिराया अब वह वारदात के बाद काफी घबराया हुआ है। पुलिस अधिकारी भी अभी उससे कुछ ज्यादा सवाल जवाब नहीं कर रहे हैं।
पेशाब करने के बहाने बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। सिपाही ने एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया। दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। उनकी तलाश के लिए दबिश जी जा रही हैं।
आर के एस राठौर, डीआईजी बरेली