जबरन रंग डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

शराब के नशे में जमकर हुई मारपीट

BAREILLY: पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी खुराफातियों ने होली पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। किसी पर जबरन डाला तो किसी की शराब पीकर पिटाई कर दी। प्रेमनगर के बानखाना में कुछ लोगों मारुति कार रोककर जबरन रंग लगाना शुरू कर दिया। कार में दूसरे समुदाय के लोग सवार थे। इसको लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से भाग गया। इसी तरह किला के स्वालेनगर में भी रंग लगाने को बबाल हो गया लेकिन पुलिस ने मामले को संभाल लिया।

नशे में सब भूल गए

सीबीगंज के बेहित में धर्मपाल की नन्हें, पप्पू, वीरपाल और प्रदीप ने जमकर पिटाई कर दी। चारों शराब पीकर गाली दे रहे थे। धर्मपाल ने गाली देने का विरोध किया था। इसी तरह कोतवाली के बाग बृगटान में शराब का विरोध करने पर पप्पू उर्फ अजीत की आनंद, अरुण, बब्बू व अन्य ने पिटाई कर दी। बारादरी के आजाद नगर में शिवपाल यादव की शराब पीने का विरोध करने पर गोपीराम ने पिटाई कर दी। वहीं सैटरडे भुता में दो पक्षों में बच्चों के रंग लगाने को लेकर हुए झगड़े में जमकर मारपीट हुई। मैकुलाल और ओमप्रकाश पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।