बरेली: इस बार होली और जुमा एक साथ है। इस दिन शांति और सुरक्षा बनी रहे इसके लिए पुलिस ने होमवर्क शुरू कर दिया। एक हजार ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं, जो शांति व्यवस्था में बाधा बन सकते हैं। इन्हें मुचलका पाबंद किया जाएगा, रेड कार्ड जारी भी जारी करने की योजना है। इसके अलावा जुलूसों की सुरक्षा का खाका भी तैयार कर लिया गया है।

थानेदारों के साथ की बैठक

थर्सडे को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने कोतवाली में शहरी क्षेत्र के चारो सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। वहीं एसपी देहात बृजेश श्रीवास्तव देहात क्षेत्र के थानों व पीस कमेटी की मीटिंगों में लगे रहे।

होली पर पांच, छह व आठ मार्च में करीब एक दर्जन जुलूस निकलेंगे। इनके लिए रूफ टॉप, स्टेटिक और मोबाइल तीन तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस दौरान एक कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी और पुलिस बल तैनात रहेगा। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा थाना प्रभारियों को पीस कमेटी की मीटिंग करने को कहा गया है। देहात क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को वालेंटियर्स बनाने को कहा गया है, जो पुलिस के लिए सूचनाएं देने और माहौल संभालने का काम करेंगे।

ताकि कायम रहे अमन-चैन

जिले में होली के दौरान पुलिस करीब एक हजार खुराफातियों को मुचलका पाबंद करेगी। शहर व देहात में करीब 500 पर यह कार्रवाई हो भी चुकी है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में चिन्हित खुराफातियों को रेड कार्ड भी जारी होंगे। इसके अलावा जल्दी पुलिस शहर में चेकिंग अभियान चलाकर छतों की तलाशी लेगी। सभी चीता मोबाइल और चौकी इंचार्जो को क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।