70 मंदिरों में होगा जलाभिषेक, 11 जुलूस भी निकलेंगे

BAREILLY: शिवरात्रि को लेकर सिटी पुलिस अलर्ट हो गई है। 70 मंदिरों में जलाभिषेक और क्क् बड़े जुलूस के चलते संडे कोतवाली में एसपी सिटी ने मीटिंग की। मीटिंग में सीओज व इंस्पेक्टर्स को जरूरी निर्देश दिए। जुलूस के चलते पब्लिक को प्रॉब्लम ना हो इसके लिए जुलूस के आगे-आगे रूट डाइवर्जन किया जाएगा।

टाइट रहेगी सिक्योरिटी

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि शिवरात्रि के दिन जिन मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा वहां पर पुलिस मौजूद रहेगी। लेडी कांस्टेबल भी मंदिरों पर महिलाओं की सिक्योरिटी के लिए तैनात रहेंगी। सभी सीओज व इंस्पेक्टर्स को बैरियर, रुफ टॉप ड्यूटी, मोबाइल पुलिस व अन्य फोर्स लगाने के निर्देश दिए हैं। ख्7 फरवरी को सिटी में नौ जुलूस निकलेंगे लेकिन इसमें एक जुलूस काफी बड़ा है। इसमें स्कूटर्स, हाथी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। यह श्यामगंज से स्टार्ट होकर कोतवाली, प्रेमनगर, किला, सुभाषनगर व कैंट में जाकर समाप्त होगा। इसमें क्0 घंटे से ज्यादा समय लगेगा। इसके अलावा ख्8 फरवरी को भी दो जुलूस हैं। सिटी पुलिस के साथ-साथ दो कंपनी पीएसी व ब्00 होमगा‌र्ड्स की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।