-12 सेंटरों पर होगी आज परीक्षा

-सभी सेंटर्स पर एक एसआई की मौजूदगी में पांच पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

-फ्लाइंग स्क्वायड भी रहेंगे

-मोबाइल कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए फ्लेक्सी बोर्ड

BAREILLY: पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। क्ब् दिसंबर को सभी फ्ब् सेंटर्स पर एक एसआई की मौजूदगी में भ् पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है। मजिस्ट्रेट और सीओ को फ्लाइंग स्क्वायड में तैनाती की गई है। कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम न हो इसके लिए जंक्शन, रोडवेज व अन्य जगहों पर बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड पर सेंटर कोड, नाम, थाना एरिया और एसएचओ का नंबर भी दिया गया है। इन नंबर पर फोन कर कैंडिडेट्स अपने एरिया के सेंटर के बारे में पता लगा सकते हैं। परीक्षा में नकलचियों पर नजर रखने के लिए क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम भी एक्टिव रहेगी। ट्रेनों के साथ-साथ रोडवेज और आटो में भी कैंडिडेट्स को दिक्कत न हो इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं।

सबसे बड़ा सेंटर बीसीबी

पुलिस परीक्षा के संबंध में सैटरडे शाम को एडीएम सिटी आलोक कुमार व एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने कोतवाली में सभी एसीएम, मजिस्ट्रेट, सीओ और इंस्पेक्टर्स के साथ मीटिंग की। सभी को अपने-अपने एरिया के सेंटर पर खास नजर रखने के निर्देश दिए। सीओ सिटी फ‌र्स्ट को पुलिस व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया। सीओ सिटी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल कराने के लिए पांच फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं। इनमें मजिस्ट्रेट के साथ सीओ भी मौजूद रहेंगे। परीक्षा फ्ब् सेंटर्स पर होगी जिसमें क्8ख्7क् कैंडिडेट्स बैठेंगे। सभी सेंटर्स पर करीब भ्00 कैंडिडेट्स के बैठने की व्यवस्था है। सबसे ज्यादा क्भ्00 कैंडिडेट्स बरेली कॉलेज में परीक्षा देंगे। बरेली कालेज में क्यूआरटी भी तैनात रहेगी। पेपर को कड़ी सुरक्षा में लाया जाएगा और पुलिस की मौजूदगी में ही सेंटर्स से कापियां ले जायी जाएंगी।

बाहर के परीक्षार्थियों के लिए एक्स्ट्रा बसें

पुलिस भर्ती एग्जाम को लेकर परीक्षार्थियों की जबरदस्त भीड़ सैटरडे को नॉवेल्टी बस स्टेशन पर रही। परीक्षार्थियों को सवारी काइंतजार न करना पडे़ इसके लिए परिवहन निगम ने पहले से कुछ बसों को बस स्टेशन पर रोक रखी थी। बसों को प्रॉपर मैनेज करने के लिए बस स्टेशन पर एक्स्ट्रा कर्मचारियों की तैनाती की गयी थी। ताकि, जिस रूट्स पर परीक्षार्थियों की संख्या हो उस रूट के लिए तुरंत बसों का संचालन किया जा सके। पुलिस भर्ती के लिए बस से शहर आने और जाने वाले दोनों परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली। बरेली के रहने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स का सेंटर मेरठ डाला गया है इसलिए मेरठ के लिए एक्स्ट्रा क्भ् बसें चलायी गई हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने आटो वालों को दी हिदायत

एग्जाम के लिए शहर आने वाले परीक्षार्थियों के बीच सवारी को लेकर अफरातफरी न मचे इसके लिए टीआई रमेश चंद्र त्रिपाठी ने आटो चालकों के साथ एक मीटिंग सैटरडे को की। श्यामगंज आटो स्टैंड पर की गई मीटिंग में टीआई ने शहर में बने सेंटर के आस-पास ऑटो की प्रॉपर व्यवस्था की बात चालकों से कही। ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो। साथ ही मजबूरी का फायदा उठाकर परीक्षार्थियों से एक्स्ट्रा किराया न वसूलने की हिदायद दी।

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सभी सीओ और एसएचओ को अपने एरिया के सेंटर्स पर निगरानी के सख्त निर्देश दिए हैं।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली