बरेली पुलिस के चार थाने हुए आनलाइन
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत जल्द होंगे सभी थाने आनलाइन
BAREILLY: सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत बरेली पुलिस ने नया पड़ाव पार कर लिया है। फ्राइडे को डिस्ट्रिक्ट के चार थाना आनलाइन हो गए। अब इन थानों में पब्लिक को हाथ से लिखी हुई एफआईआर की वजाय प्रिंटेड एफआईआर मिलेगी। इन थानों का सारा डाटा आनलाइन हो गया जिसे पूरे देश में कहीं से भी देखा जा सकेगा।
हाथ से नहीं लिखे जाएंगे रिकार्ड
सीओ पुलिस लाइन हेमंत कुटियाल ने बताया कि पहले चरण में सिटी के थानों को आनलाइन किया गया। इनमें कोतवाली, सुभाषनगर, किला व कैंट थाना हैं। इन सभी थानों में अब एफआईआर के साथ-साथ क्राइम के अन्य रिकार्ड जैसे चार्जशीट, फाइनल रिपोर्ट, एनसीआर, जीडी व अन्य सभी आनलाइन हो जाएंगी। पब्लिक को भी इन चारों थानों से प्रिंटेड एफआईआर की कापी ही मिलेगी। अभी तक लोगों को हाथ से लिखी हुई एफआईआर दी जाती थी। थानों में एफआईआर व अन्य रिकार्ड मैनुअली ही रजिस्टर पर लिखे जाते थे। सीओ के अनुसार जल्द ही अन्य थानों को इस प्रोजेक्ट के तहत जोड़ दिया जाएगा। पहले शहर के थाना आनलाइन होंगे और फिर रुरल एरिया के थाने। सभी जगह इंटरनेट की लाइन बिछायी जा रही है। हर समय बिजली की व्यवस्था रहे इसके लिए थानों में जेनरेटर पहुंच चुके हैं जल्द ही इन्हें चालू भी कर दिया जाएगा।