बरेली (ब्यूरो)। पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई के बाद भी जिले में स्मैक और अफीम तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक वर्ष में जिले की पुलिस करीब 700 से ज्यादा तस्करों को अरेस्ट करने के बाद जेल भेज चुकी है। साथ ही 150 करोड़ से ज्यादा की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को फ्रीज कर चुकी है। इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई के बाद भी तस्कर बेखौफ होकर अफीम व स्मैक तस्करी कर रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने फतेहगंज के कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत समेत छह तस्करों को अलग-अलग स्थान से भारी मात्रा में अफीम व स्मैक के साथ अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
----------------
केस -1 : 350 ग्राम स्मैक संग दो तस्कर अरेस्ट
फतेहगंज पश्चिमी के कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत समेत दो तस्करों को 350 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं। कई में वह वांछित चल रहा था।
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मंगलवार की रात करीब पौने चार बजे गश्त के दौरान रूकमपुर अंडरपास के पास से फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 निवासी नन्हे लंगडा उर्फ रियासत पुत्र अमीर अहमद और मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर नौ निवासी मोहम्मद हसनैन पुत्र रियासत हुसैन को पकडक़र तलाशी ली तो नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत के पास से 360 ग्राम और मोहम्मद हसनैन के पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
केस-2 : साढ़े पांच किलो अफीम के साथ दो तस्कर पकड़े
सीबीगंज थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से साढ़े पांच किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
सीबीगंज पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर क्राइम ब्रांच ऑफिस से पहले हाईवे किनारे सुनसान जगह पर खड़ी कार से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 5.5 किग्रा अफीम, एक कार व मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम राजीव कुमार गुपता पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल गुप्ता निवासी फरीदपुर के लाइन पार पडेरा व दलविंदर सिंह पुत्र स्र्वीय काका सिंह निवासी नबादा वन थाना फरीदपुर बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वे झारखंड से अफीम लाकर पंजाब ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
केस-3: दो तस्कर 20 ग्राम स्मैक संग दबोचे
बरेली: सीबीगंज पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
थाना सीबीगंज पुलिस टीम ने बुधवार को चेकिंग के दौरान परधौली चौराहे पर हाईवे से थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर निवासी अफरोज पुत्र रहीश अहमद और नदीम पुत्र युनूस को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10-10 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे स्मैक को तिलियापुर में बेचने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
फैक्ट एंड फिगर
350 ग्राम स्मैक के साथ फतेहगंज पुलिस ने दो तस्कर दबोचे
5.5 किलो अफीम के साथ सीबीगंज में दो तस्कर पकड़े
20 ग्राम स्मैक के साथ सीबीगंज में दो तस्कर गिरफ्तार
वर्जन
फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने छह स्मैक व अफीम तस्करों को अरेस्ट किया है। उनके पास से भारी मात्रा में अफीम व स्मैक बरामद हुई है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी