वेबसाइट पर अश्लील फोटो डालने के मामलों की फिर से जांच
कोर्ट के आदेश के बाद साइबर सेल से निकाली गई डिटेल
BAREILLY: सिटी के हालात को देखते हुए पुलिस व कोर्ट भी पुराने मामलों को भी गंभीरता से ले रही है। पुलिस अधिकारियों ने धार्मिक भावनाओं से जुड़े केसेस का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा इंटरनेट के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामलों पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे ही दो मामलों में साइबर सेल से वेबसाइट की डिटेल मांगी गई है।
हुई थीं एफआईआर
वेबसाइट पर अलग-अलग धर्मो की अश्लील फोटो अपलोड की गई थीं। ये फोटो ऐसी थीं जिनसे लोगों में आक्रोश पनपने लगा था। धार्मिक भावनाएं भड़कने की आशंका पैदा हो गई थी। डीएम व एसएसपी से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई। कोर्ट के माध्यम से पुलिस ने इंफॉर्मेशन मिनिस्ट्री से बेवसाइट को बंद कराया गया। पहले मामले की जांच थाना पुलिस को दी गई लेकिन थाना पुलिस कुछ इसमें नहीं कर सकी। बाद में मामला क्राइम ब्रांच को भी सौंपा गया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हो सका। अब एक बार फिर से कोर्ट के आदेश से पुलिस अधिकारियों ने इन केसेस की फाइल ओपन कराई है। इसके लिए साइबर सेल से वेबसाइट्स की डिटेल मांगी गई है।
सिटी में हालात हैं खराब
सिटी में पिछले कुछ दिनों से हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक ही समुदाय के कई पक्ष आपस में टकराव कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन भी इसको लेकर परेशान है। वहीं कुछ दिनों बाद बड़े त्यौहार भी होने वाले हैं। इसी के चलते पुलिस की टेंशन बढ़ती जा रही है।