- किसान ने डीएम के गेट पर चूहा मारने की दवा खाकर जान देने का किया प्रयास

- दबंग ने कटवा लिया धान और बारिश ने तबाह कर दी गेहूं की फसल

BAREILLY: गरीबी, बर्बाद फसल और दबंगों के आतंक से तंग आकर एक युवक ने डीएम ऑफिस के गेट पर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। युवक को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया।

रिचार्ज के बहाने गया बाहर

थाना नवाबगंज के गांव काशीधरमपुर निवासी ख्8 वर्षीय सत्यवीर सिंह, पत्‍‌नी और बच्चों के साथ फ्राइडे सुबह डीएम कार्यालय पहुंचा। लेकिन अवकाश होने की वजह से गेट पर खड़े कांस्टेबल ने युवक को अंदर जाने से मना किया। थोड़ी देर बहस होने के बाद उसने मोबाइल रिचार्ज करने के बहाने से चूहे मारने की दवा खाकर वापस गेट पर आया और तड़पने लगा। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्यों खाया जहर

सत्यवीर के पिता पूरनलाल सिंह ने बताया कि करीब साल भर पहले पास ही के गांव मलगरपुर निवासी भूपराम से करीब बीघा भर पट्टे की जमीन खरीदी थी। सत्यवीर ने पत्‍‌नी कन्यावती के नाम पर खरीदी गई जमीन की तयशुदा भ् लाख की रकम सत्यवीर ने किश्तों में अदा की। लेकिन भूपराम ने पूरी रकम मिलने से इनकार कर दिया। ऐसे में कई बार मांगने पर भूपराम ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी।